Agniveer Psychometric Test: भारतीय सेना में जाने के लिए गुजरना होगा एक और परीक्षा से
सेना के सूत्रों की माने तो यह यह प्रावधान अग्निवीरों से शुरू होगा, तथा अन्य सभी वर्गों पर लागू होगा, जहां सीधी भर्ती है, वहां जवानों को या परीक्षा देना होगा।
Indian Army Recruitment 2024:
सेना में भर्ती होने वाले जवानों को इस साल से अनिवार्य रूप से मानसिक जांच परीक्षा से गुजरना होगा। इसमें तीन पैरामीटरों पर जांच होगी।
1 - कहीं उसमें खुद को नुकसान पहुंचाने की प्रवृत्ति तो नहीं है।
2 - वह दूसरों को तो नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
3 - सामाजिक रूप से उसकी प्रवृत्ति नकारात्मक तो नहीं है।
तीन क्राइटेरिया पर खरा उतरने के बाद ही उसे सैनिक बनने का मौका दिया जाएगा।
सूत्रों के हवाले से यह है कि यह प्रावधान अग्निवीरों से शुरू होगा तथा अन्य सभी भर्तियों पर लागू होगा जहां सीधी भर्ती है वहां पर उम्मीदवारों को या परीक्षा देनी होगी ऐसा इसलिए किया जा रहा है की सेना में आत्महत्या या सहयोगियों पर बढ़ते हमले या कई जवानों के समाज विरोधी कार्य में लिप्त होने के मद्देनजर किया जा रहा है।
मेडिकल के समय होगी यह परीक्षा
अधिकारियों ने क्या कहा ?
सेना ने इस जांच के लिए मॉड्यूल तैयार किया है, जिसमें मेडिकल जांच के दौरान ही या परीक्षा पूरी होगी। सूत्रों के अनुसार हर साल 100 से 140 जवान आत्महत्या करते हैं।
संसद में दी गई जानकारी के अनुसार 2017 से 2022 के बीच तीनों सेना से करीब 800 जवानों ने आत्महत्या की थी, इसके अलावा कई अन्य घटनाएं भी हुई है, जब जवानों ने छुट्टी नहीं मिलने और अन्य कार्य के चलते साथियों या अफसर पर भी हमले किए।
सेना के अनुसार जवानों में बढ़ते तनाव से निपटने के लिए अलग से भी एक कार्यक्रम 'मान्सा' भी शुरू किया गया है जिसमें अग्निवीर सहित सभी रैंक को शामिल किया गया हैं।