DSSSB MTS recruitment 2024:
डीएसएसएसबी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए भर्ती निकली है जिसका आवेदन 8 फरवरी से शुरू होगा।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने आयोग में एमटीएस के पद पर पदों की घोषणा की है इस पदों के आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी 2024 से शुरू होगी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर भारती के लिए आवेदन कर सकेंगे आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 8 मार्च 2024 तक है।
DSSSB VACANCY पदों का विवरण
डीएसएसएसबी एमटीएस भरती के लिए 567 पदों पर भरती की जाएगी। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं।
महिला एवं बाल विकास - 194 पद
समाज कल्याण - 99 पद
प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा - 86 पद
प्रधान लेखा कार्यालय - 64 पद
विधानसभा सचिवालय - 32 पद
मुख्य निर्वाचन अधिकारी - 16 पद
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड - 13 पद
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय - 13 पद
योजना विभाग - 13 पद
प्रशिक्षण निदेशालय, यूटीसीएस - 12 पद
भूमि एवं भवन विभाग - 7 पद
पुरातत्व - 6 पद
कानून, न्याय और विधायी मामले - 5 पद
लेखा परीक्षा निदेशालय - 4 पद
दिल्ली अभिलेखागार - 3 पद