MPPSC PCS Prelims Result 2023:हो गया एमपी पीसीएस का रिजल्ट जारी देखें कट ऑफ
पीसीएस प्रीलिम्स एक्जाम 2023 की कट ऑफ आयोग ने जारी कर दिया है कल 229 पदों के लिए पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 17 दिसंबर 2023 को कई परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न कराया गया था ।
MPPSC Prelims Result 2023:
एमपी पीसीएस की तैयारी में लगे छात्रों के लिए अच्छी खबर है एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी एमपीपीएससी की Official Website - mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं, आपको बता दें कि इस परीक्षा में 20 गुना ज्यादा अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं।
आंसर- की जारी
आयोग ने स्टेट सर्विस, स्टेट फॉरेस्ट सर्विस व प्रीलिम्स एक्जाम 2023 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दिया है।
एमपी पीसीएस प्रीलिम्स का एग्जाम्स कुल 229 पदों के लिए 17 दिसंबर 2023 को अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर हुआ था। यह परीक्षा दो पाली में हुआ था, पहली पाली में जनरल स्टडी का पेपर सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक और सामान्य अभिरुचि टेस्ट का पेपर दूसरी पाली में दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 के बीच हुआ था। मेंस एग्जाम के लिए कुल 5589 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
कट-ऑफ मार्क्स
General - 162
SC - 150
ST - 142
OBC - 158
EWS/FEMALE - 156
EWS/MALE - 158
PWD/FEMALE - 114
PWD/MALE - 122
EX-SERVICEMEN/FEMALE - 60
EX-SERVICEMEN/MALE - 130
ऐसे देखे रिजल्ट
सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं। इस पेज पर जाने के बाद 'Whats-New'में Preliminary Exam Result पर क्लिक करें। इसके पश्चात रिजल्ट की पीडीएफ खुलेगी, इसमें Ctrl+F टाइप करके अपना रोल नंबर दर्ज करें। इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड कर ले।