JEECUP Counselling 2024: पॉलिटेक्निक का काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो गया है यहां देखें डिटेल
बोर्ड ने इस परीक्षा का काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है छात्र ऑफिशल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, उत्तर प्रदेश के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा इसके लिए JEECUP- 2024 परीक्षा का आयोजन हुआ था, पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 12 जुलाई 2024 से शुरू होगा, पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया जाएगा, जो भी अभ्यर्थी JEECUP काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं उन्हें ऑफिशल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिस के अनुसार राउंड एक की फीस भरने के लिए विंडो 16 जुलाई से लेकर 19 जुलाई 2024 तक खुली रहेगी, फीस भरने के लिए छात्रों को इतना लंबा समय दिया जा रहा है क्योंकि 17 जुलाई को ऑफिस बंद रहेगा, जिस भी छात्रों को पहले काउंसलिंग राउंड में सीट आवंटित की जाएगी वह अपना नाम 21 जुलाई तक वापस ले सकते हैं।
सरकारी कॉलेज के लिए सीट एक्सेप्टेंस फीस
यदि छात्र को किसी सरकारी कॉलेज या उससे जुड़े कॉलेज में सीट आवंटित की जाती है तो छात्र को 3000 की सीट एक्सेप्टेंस फीस और 250 रुपए की काउंसलिंग फीस भरनी होगी, सीट अलॉटमेंट के बाद फीस भरने की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज जाना होगा, इसके बाद आपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर बाकी बची हुई फीस को जमा करना होगा इसके बाद छात्र अपना प्रोविजनल ऐडमिशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
प्राइवेट कॉलेज में सीट एक्सेप्टेंस फीस
यदि छात्र को किसी प्राइवेट कॉलेज में सीट आवंटित की जाती है तो उन्हें पूरी ट्यूशन फीस की आधी यानी की 50% फीस को सीट एक्सेप्टेंस फीस के तौर पर जमा करना होगा, इसके अलावा छात्रों को 250 रुपए की काउंसलिंग फीस भी देना होगा।
काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
1-JEECUP 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड
2-JEECUP 2024 परीक्षा का रैंक कार्ड
3-JEECUP काउंसलिंग अलॉटमेंट लेटर
4-कक्षा दसवीं की मार्कशीट या रिजल्ट
5-कक्षा 12वीं की मार्कशीट या रिजल्ट
6-कैरक्टर सर्टिफिकेट
7-माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अगर मांगा जाए)
8-रिजर्वेशन सर्टिफिकेट (अगर मांगा जाए)
9-निवास प्रमाण पत्र
10-छात्र की दो फोटोग्राफ
11-इन सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी
और अधिक ज्ञान की जानकारी के लिए jeecup.admissions.nic.in पर जाकर के छात्र ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।