UP Police Exam Date: बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव परीक्षा अगस्त तक संभव
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को करने के लिए भर्ती बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दिया है। परीक्षा केन्द्रों के बनाने में बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है, इस बार केवल शहरी क्षेत्र में ही केंद्र को बनाया जाएगा, देहात क्षेत्र में किसी भी केंद्र को नहीं बनाया जाएगा। हालांकि परीक्षा को लेकर अभी कोई तिथि जारी नहीं हुआ है मगर उम्मीद लगाए जा रहा है अगस्त तक बोर्ड लिखित परीक्षा कर सकता है जिलों से केन्द्रों की सूची बनाकर बोर्ड को भेजी जा रही है उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17-18 फरवरी को कांस्टेबल के 60000 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई गई थी, लगभग 45 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, परीक्षार्थियों ने पेपर लिकर का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद सीएम ने परीक्षा को रद्द कर दिया, तथा छह माह के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए थे, इसके बाद भर्ती बोर्ड ने परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दिया है वही यू पी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद बोर्ड ने एग्जाम आयोजित करने वाले गुजरात की कंपनी एडुटेस्ट को ब्लैकलिस्ट कर दिया है अब यह कंपनी राज्य के अन्य किसी भी विभाग की भर्ती परीक्षा नहीं कर सकेगी पेपर लिक के बाद कंपनी का मालिक अमेरिका भाग गया है। एसटीएफ की ओर से कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ है बताया जा रहा है कि एसटीएफ के पास पेपर लीक में कंपनी की लापरवाही के ठोस सबूत हैं।
नई तिथि के ऐलान से पहले भर्ती को लेकर बड़ा फैसला
परीक्षार्थियों को नई परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार है, उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम में सभी परीक्षार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में यात्रा निशुल्क रहेगी, परीक्षा के दौरान वे एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे, उनसे किसी भी प्रकार का किराया नहीं लिया जाएगा।